पूर्वांचल

नेशनल हाईवे के उत्तरी लेन पर चलेंगे कांवरिए, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

कांवड़ यात्रा के लिए भदोही दो जोन और सात सेक्टर में विभाजित, गैर जनपदों से बुलाई गई पुलिस

सभी कट प्वाइंट्स की बैरिकेडिंग कर पुलिसबल को किया गया तैनात, जनपद में धारा 144 लागू

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सावन और मलमास महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। कांवरियों के लिए नेशनल हाईवे (प्रयागराज टू वाराणसी) की उत्तरी लेन को शिवभक्तों के लिए रिजर्व किया गया है। जबकि दक्षिणी लेन व सर्विस लेन आम आवाजाही के लिए रखी गई है। कांवड़ यात्रा की ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश दिएगए हैं।

पूरे जिले को दो जोन, सात सेक्टर में बांटा गया है। धारा 144 लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गैर जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा की जानकारी देते हुए बाहर से आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी समझाई।

कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्था का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
Plastic Waste: जीवन को संकट में डाल रहा खत्म न होने वाला कचरा, गंभीर चिंतन की जरूरत

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि वर्ष 2023 में कांवड़ यात्रा लगभग दो माह चलेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर (भीटी बॉर्डर, जनपद प्रयागराज सीमा से बाबूसराय जनपद वाराणसी बॉर्डर तक) सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग का उत्तरी लेन कांवरियों के लिए रिजर्व किया गया है।

कांवड़ यात्रा मार्ग को कुल दो जोन व सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है। भीटी बॉर्डर से लाला नगर टोल प्लाजा तक प्रथम जोन व लाला नगर टोल प्लाजा से बाबू सराय वाराणसी बॉर्डर तक द्वितीय जोन बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल छह सेक्टर और जनपद के अन्य प्रमुख मार्गों का एक सेक्टर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। सभी जोन व सेक्टरों में प्रशासनिक अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

कांवरिया लेन के सभी कट प्वाइंट्स की बैरिकेडिंग कर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा संपूर्ण जनपद में धारा 144 लागू की गई है। किसी भी प्रकार के अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने से बचें। सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए भदोही पुलिस प्रतिबद्ध है।

सीडीओ ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा
सावन में घर बैठे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का महाप्रसाद, डाक विभाग दे रहा सुविधा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button