साफ-सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारीः कैलाशनाथ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शनिवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त) के मौके पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और वेल्सपन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बहुता चकडाही के पंचायत भवन पर हुई संगोष्ठी में गांव के 200 से अधिक महिलाओं, किशोर-किशोरी और पुरुषों ने सहभागिता की।
संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए ग्राम प्रधान कैलाश नाथ यादव ने कहा कि गांव स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए, इसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास हमेशा सफाई रखें। खुले में शौच न करें। घर में पानी इक्ट्ठा न होने दे। हमारे छोटे-छोटे व्यवहार भी पर्यावरण के लिए संरक्षक होते हैं और हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। सरकार द्वारा सभी प्रयास इस गांव में स्वच्छता के लिए किए जा रहे है।
गांव की युवा लीडर अंतिमा यादव ने कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य हम युवाओं का मुद्दा है। इसके लिए हमे आगे आना होगा। हमें कोई भी बीमारी होने पर उसे छिपाना नहीं चाहिए, उसको कुशल प्रशिक्षित चिकित्सक के पास दिखाने के लिए जाना चाहिए। हमे संकोच नहीं करना चाहिए। स्वास्थ्य की देखभाल के साथ-साथ हमें आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना होगा। इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा स्वास्थ्य और पर्यावरण के विषय पर विचार, संस्कृतिक एवं खेल संबधी गतिविधियों का किया गया।
इस अवसर पर प्रेमशीला, सुनीता सिंह, बृज देवी, रुचि, राधिका, संध्या, प्रियंका, संतोष चौहान, उमाशंकर, जीतेंद्र, मंजू, कुसुम, प्रेमराज, विकास, शेषमणि, सुरेश यादव मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन रीता सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सरिता मौर्या ने किया।
NCZCC के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, हनुमान मंदिर पर बना सेल्फी प्वाइंट |
टीएमयू के उत्थान में नॉन-टीचिंग स्टाफ का भी रोल महत्वपूर्ण: कुलाधिपति |