ज्ञानपुर में निर्दल प्रत्याशी घनश्याम और नई बाजार में भाजपा प्रत्याशी निर्मला बनीं चेयरमैन
भदोही (संजय सिंह). नगर पंचायत ज्ञानपुर और नई बाजार का भी चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। ज्ञानपुर में निर्दल प्रत्याशी (Independent candidate) के रूप में किस्मत आजमा रहे घनश्याम (Ghanshyam) और नई बाजार ( Nai Bazar) से भाजपा प्रत्याशी निर्मला (BJP candidate Nirmala) को जीत मिली है।
नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर जीत दर्ज करने वाले निर्दल प्रत्याशी घनश्याम को कुल 2910 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी हीरालाल को 2719 मतदाताओं का समर्थन मिला। इसके अलावा तीसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी शाहिद को 1934 मत प्राप्त हुआ है। नगर पंचायत ज्ञानपुर जनपद का जिला मुख्यालय है। यहां पर निकाय चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है।
इसके अलावा तीन अंकों में मत प्राप्त करने वाले एकमात्र निर्दल प्रत्याशी तेगा को 100 मत मिले हैं। जबकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष धर को महज 24 वोट और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी वीणा जायसवाल को 57 मतों से संतोष करना पड़ा। सी तरह निर्दल प्रत्याशी प्रमिला देवी ने 48 मत, शनि कुमार ने 26 मत प्राप्त किया। ज्ञानपुर में 220 मतदाताओं ने नोटा पर अपनी मुहर लगाई है।
दूसरी तरफ नगर पंचायत नई बाजार में भाजपा प्रत्याशी निर्मला को 3422 मत मिले हैं। दूसरे स्थान पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रीना सोनकर को 2123 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ है।