विवेचना में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब
एसपी डा. अनिल कुमार ने की समीक्षा, चेताया-शिथिलता बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लंबित विवेचनाओं के निस्तारण को लेकर कप्तान ने अब लगातार मानीटरिंग शुरू कर दी है। प्रति सप्ताह इसकी जानकारी विवेचकों से ली जा रही है। अर्दली रूम के जरिए कप्तान डा. अनिल कुमार ने विवेचकों से निस्तारण की जानकारी ली, जिसमें लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन विवेचकों को जमकर फटकार लगाई और आगे के लिए सचेत करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
अर्दली रूम के दौरान बार-बार निर्देश के बाद भी निर्धारित टास्क के अनुरूप कुछ विवेचकों द्वारा विवेचना निस्तारण में शिथिलता बरती जा रही है। इसे लेकर एसपी खासे नाराज हैं। एसपी ने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कुल आधा दर्जन विवेचकों को स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया है। कहा, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इसके लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त विवेचकों के कार्यों का प्रति सप्ताह समीक्षा करें।
जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
भदोही. नगरीय निकाय चुनाव की व्यस्तता के बावजूद एसपी डा. अनिल कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनींऔर उनके शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया
एसपी ने थाना प्रभारियों को सचेत किया कि जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाएं, ताकि छोटी-मोटी शिकायतों को लेकर लोगों को जिला मुख्यालय तक भागदौड़ न करनी पड़े। इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय/थाना पर जनसुनवाई की गई।