ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

पक्का पुल नहीं तो मतदान भी नहीः 31 दिसंबर को रैली निकालेंगे कोनियावासी

क्षेत्रीय लोगों ने इटहरा में बैठक कर उठाई मांग

भदोही (जितेंद्र पांडेय). भदोही जनपद को अस्तित्व में आए साढ़े तीन दशक का समय गुजर चुका है। स्थापना के पूर्व से ही जिले की प्रमुख मांग आज भी बनी हुई है। धनतुलसी-डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्के पुल की मांग को लेकर स्थानीय लोग (कोनिया वासी) आज भी आंदोलित हैं। पक्के पुल की मांग को लेकर एक बार फिर से गुरुवार को कोनिया क्षेत्र के सैकड़ों युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने इटहरा में बैठक की और पक्के पुल की मांग उठाई।

इटहरा में हुई बैठक में लोगों ने पुल की मांग को लेकर बनाई गई रणनीति को आपस में साझा किया। वक्ताओं ने कहा, कोनिया क्षेत्र के युवा आगामी 31 दिसंबर को धनतुलसी से सीतामढ़ी तक एक विशाल रैली निकालेंगे और उसी में मतदान के बहिष्कार की घोषणा की जाएगी।

इलेक्ट्रिक बंद हुई तो डीजल बस लेकर शंकरगढ़ पहुंचे एआरएम और विधायक
 ख़ुदा के नज़दीक होता है अच्छा कलाकार: जस्टिस सुधीर नारायण

बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि जब-जब चुनाव का समय आता है, तब-तब कोनिया निवासियों से पक्के पुल के नाम पर वोट लेकर छल लिया जाता है। मतदान के उपरांत जनता से किए गए वादों को पूरा करने आज तक कोई नेता कोनिया में नहीं पहुंचा है, जिससे आजिज आकर साल 2024 के आम चुनाव में कोनिया के 20 से ज्यादा गांव के 50000 से अधिक नागरिक इस बार मतदान के बहिष्कार को मजबूर होंगे।

लोगों ने आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि कोनिया को पक्का पुल नहीं तो मतदान भी नहीं। इस दौरान रैली की सफलता को रणनीतिभी बनाई गई। बैठक में मनोज मिश्र, सुद्धू पांडेय, दीपक सिंह, गुड्डू नेता, बबलेश, विधायक पांडेय, मंटू, पवन तिवारी, विकास तिवारी, नितेश सिंह, विक्रम बघेल, राहुल पांडेय, पप्पू विश्वकर्मा, विकाश दुबे, चंद्रेश तिवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button