अंतरजनपदीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, मिला इनाम
भदोही (जितेंद्र पांडेय). कोनिया क्षेत्र के बसगोती मवैया गांव में शुक्रवार को अंतरजनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल के साथ-साथ पश्चिम के कई जनपदों के दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेंच का हुनर दिखाया। अंत में विजेता को पुरस्कृत किया गया। कुश्ती देखने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
कोनिया के बसगोती मवैया गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर के मैदान पर आयोजित कुश्ती में प्रतियोगिता में लक्कड़, दीपक बनारस, बजरंगी अयोध्या, शिवम मिर्जापुर, सोनू मुगलसराय, बिहारी भदोही, भुईधर तुलसी, उमेश गोरखपुर, जालिम प्रयागराज, काशी कानपुर, प्रदीप जौनपुर, दिलावर बलिया, रोहन गाजीपुर जिले के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
तुलसीकला पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत |
दंगल के दौरान पहलवानों ने अपने-अपने दांव दिखाए और एक-दूसरे को पटखनी दी। पंचमुखी हनुमान मंदिर के मैदान पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को माला पहनाते हुए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि उप विजेताओं की हौसलाफजाई की गई। दंगल देखने के लिए कलातुलसी, धनतुलसी, भभौरी, इटहरा, भदराव, हरिरामपुर, कलिक मवैया गांव से भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
इस मौके पर आयोजकों में धर्मवीर सिंह, छोटेलाल चौबे, आदित्य सिंह, अमर बहादुर, अंकित, दिनेश, बच्चा, श्रीश, कला, बबलेश पांडेय, पवन, शिवम, डीएम सिंह, आकाश, हजारी, छोटकऊ, कृष्ण कुमार, आशीष मिश्र आदि मौजूद रहे।