वाहन चोरी और गांजा तस्करी के दो गैंग रजिस्टर्ड
सात अभियुक्तों के गिरोह को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो गैंग में किया गया शामिल
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में आज सात शातिर अभियुक्तों की दो गैंग (गांजा तस्करी व वाहन चोरी) का पंजीकरण किया गया।
थाना औराई पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा पूर्व में भारी मात्रा में अवैध गांजा, अवैध शस्त्र, खोखा व जिंदा कारतूस के साथ गांजा तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया था। शातिर तस्करों के गैंग लीड आशीष दुबे उर्फ मुन्नू दुबे पुत्र स्व. ताराशंकर दुबे (निवासी इटवा, थाना औराई) और इसके सदस्य अनिल दुबे, सुनील दुबे पुत्रगण स्व. ताराशंकर दुबे, जयशंकर दुबे पुत्र आशाराम दुबे (समस्त निवासीगण ग्राम इटवा, थाना औराई) के आपराधिक इतिहास, अपराध में सक्रियता को देखते हुए गैंग पर नियंत्रण के मद्देनजर गांजा तस्करी गैंग (डी-16) को पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ेंः परिषदीय विद्यालयों में याद किए गए आजादी के परवाने
इसी क्रम में थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा भौतिक, आर्थिक लाभ के लिए वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराध कारित करने वाले पेशेवर/शातिर अभियुक्तगण गैंगलीडर लवकुश शुक्ला पुत्र जयशंकर शुक्ला उर्फ विजयशंकर शुक्ला उर्फ जज्जे (निवासी केशवपुर, सरपतहा, थाना ज्ञानपुर) और सदस्य अखिल गिरि उर्फ़ अखिलेश गिरि पुत्र मुंशी उर्फ लालमणि (निवासी बैजपुर, थाना हंडियास जनपद प्रयागराज), अनिल यादव पुत्र रमेश यादव (निवासी अभयनपुर, थाना भदोही) के विरुद्ध उनके अपराधिक इतिहास व अपराध में सक्रियता को देकते हुए वाहन चोरी गैंग (डी-17) को जनपद स्तर पर पंजीकृत किया गया है।
गैंग लीडर लवकुश शुक्ला के विरुद्ध जनपद सहित जनपद मिर्जापुर व प्रयागराज में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर सहित लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ेंः सावन के तीसरे सोमवार को भी हुई पुष्पवर्षा, लगा हर-हर महादेव का जयकारा