गजधरा में चौपाल लगाकर दिया योजनाओं का लाभ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से शुक्रवार को विकास खंड ज्ञानपुर की ग्राम पंचायत गजधरा में जनचौपाल का आयोजन किया गया। सीडीओ भानुप्रताप सिंह के निर्देश पर आयोजन जनचौपाल में लाभार्थियों के फार्म भरवाए गए और योजनाओं का लाभ दिया गाय।
यह भी पढ़ेः लेटेस्ट न्यूज राजा भैया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट
ग्राम पंचायत गजधरा में आयोजन जनचौपाल कार्यक्रम (कैंप) में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्राम पंचायत गजधरा में पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेशन योजना के कुल 86 लाभार्थियों के खाते धनराशि भेजी गई। इसके अलावा एक नवीन लाभार्थी का चिन्हांकन किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 13 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी गई और पांच नये लाभार्थियों का चिन्हांकन किया गया। सभी पात्र लाभार्थियों को आनलाइन आवेदन करते हुए सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारी के पोर्टल पर प्रेषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, जिला समन्वयक रेशमा भारती, प्रियंका गुप्ता, दीपक यादव, राजू अली आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः चांदी व्यापारी को पहले गोली मारी, फिर सिर धड़ से अलग कर दिया