ताज़ा खबर

प्रतिबंधित 200 कुंतल थाई मांगुर के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

मत्स्य विभाग, एसओजी गंगापार और फूलपुर थाने की संयुक्त टीम ने दबोचा, ट्रक और पिकअप बरामद

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. मत्स्य विभाग, एसओजी गंगापार और फूलपुर थाने की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित थाई मांगुर का कारोबार करने वाले चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बरामद मांगुर 200 कुंतल बताई जा रही है।  पुलिस ने चारों के कब्जे से एक ट्रक और मालवाहक पिकअप भी बरामद किया है। रविवार को अलग-अलग स्थानों से की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बरामद मछलियोंको जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर उसी में दबवा दिया।

मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसआर यादव ने बताया कि मत्स्य विकास अधिकारी शीला भारतीया, एसओजी गंगापार और फूलपुर थाने के दरोगा सुभाष कुमार गौतम की संयुक्त टीम ने फूलपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ेंः वाहन चोरी और गांजा तस्करी के दो गैंग रजिस्टर्ड

पुलिस की गिरफ्त में आए शमीम पुत्र मंजूर अहमद (निवासी ग्राम चक मोहम्मद उर्फ पूरे सुदी, फूलपुर), सिराज अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार (निवासी इस्माइलगंज, फूलपुर), मुस्तफा पुत्र जमील अहमद (मलचलना, जराबाद, मेडक, तेलंगाना) और मानिकचंद्र पुत्र पंचीलाल (मनौरी, कौशांबी) के कब्जे से एक ट्रक और एक मालवाहक पिकअप बरामद हुआ, जिन पर 200 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर प्रजाति की मछली पाई गई।

बरामद थाई मांगुर मछलियों को मत्स्य विभाग व तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 270 के तहत केस दर्ज कर किया गया है। गिरफ्तार करनेवाली टीम में एसओजी गंगापार प्रभारी राजेश उपाध्याय के अलावा एसआई मयंकधर द्विवेदी, संदीप यादव, सत्येंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः  पूर्वांचल ‘मेरा बचपन मेरे सपने’ विषय पर बच्चों ने लिखे निबंध, बनाई पेंटिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button