अवध

खेलकूद में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा भारत का युवाः सांसद रीता जोशी

शंकरगढ़ में 67वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दस वर्ष बाद शंकरगढ़ में हो रही 67वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। मेजबान कालेज राजा कमलाकर इंटर कालेज में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दो दिनी प्रतियोगिता का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात बच्चों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत गाया और मल्हार समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

सांसद रीता जोशी ने कहा, आज का भारत युवाओं का भारत है। 21वीं सदी का युवा सबसे बढ़कर है। ऊर्जावान और अद्वितीय लगन से परिपूर्ण है। सांसद ने कहा, आज की युवा पीढ़ी किताबों के क्षेत्र के साथ-साथ खेलकूद में भी पूरी दुनिया को अपना दम दिखा रही है। हाकी, क्रिकेट, फुटबाल के अलावा अन्य खेलों में भारतीय युवा सहभागिता कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और देश के लिए मेडल ला रहे हैं।

सोते हुए लोगों पर बरसाए गए थे राकेट, अब गाजा पट्टी बना इमारतों का कब्रिस्तान
जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः 800 मीटर दौड़ में सागर, विनय, कविता, खुशी को प्रथम स्थान

सांसद ने कहा, केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने खेलों को खूब बढ़ावा दिया है। हमारी सोच में बदलाव आया।नई शिक्षा नीति में शारीरिक शिक्षा, कौशल विकास को बल दिया गया। बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गईं, उन्हे प्लेटफार्म दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों को आशीष देते हुए कहा, आप सभी में आसमान छूने की काबिलियित है और आज अपने पंखों को खोलकर आसमान पर अपना नाम लिख लीजिए।

सांसद ने कहाकि आगामी नवंबर माह में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के प्रतिभाशाली बच्चों को भाग लेने का मौका मिलेगा। डीआईओएस पी.एन सिंह ने कहा, प्रयागराज से कई छात्र नेशनल तक खेल चुक हैं। कम संसाधन के बावजूद यहां के बच्चे ऊपर तक जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ खेलकूद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निश्चित रूप से यह बच्चे नाम रोशन करेंगे।

Israel में भी हिट है बाबा का बुलडोजर, इजरायली फोर्स ने रेस्टोरेंट किया ध्वस्त
 Israel-Hamas war: फ्रांस के 17 नागरिक लापता, अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे इजरायल

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा, प्रतिभाएं इन्ही प्रतियोगिताओं से आती हैं, जो खेल मैदान में पसीना बहाते हैं।उन्होंने ने बच्चों से आह्वान किया कि आप पूरी ईमानदारी से परिश्रम करिए, पूरा देश आपके साथ खड़ा है। कालेज प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसके पूर्व प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया। संचालन डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

इस मौके पर बृजेशानंद महराज, सह जिला विद्यालय निरीक्षक बीएस यादव, संत प्रसाद पांडेय, संदीप सिंह राठौर, डा. मदन मोहन शंखधर, संजीव तिवारी, मनीष तिवारी, डा. अवधेश कुमार सिंह, डा. संतोष सिंह, डा. जेपी वर्मा, अरविंद वर्मा, डा. नंदिनी तिवारी, डा. गीता त्रिपाठी, विजया सिंह, सोनिका गुप्ता, रंजना सिंह, रेनू कुशवाहा, श्वेता सिंह, मंजुलेश विश्वकर्मा, सविता मिश्रा, डा. प्रेम प्रकाश सिंह, डा. योगेंद्र सिंह, डा. बृजेश कुमार यादव, राम सिंह, गुलाब सिंह, रामबोध खरवार, अरविंद सिंह गौतम, चंद्रप्रताप सिंह, ओपी धारिया, दीपेंद्र सिंह, सुधा गुप्ता, अनूप केसरवानी, विपिन केसरवानी, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

दो दिवसीय आवासीय प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को होगा। इस प्रतियोगिता में जिले की सभी सातों तहसीलों (मेजा, बारा, करछना, कोरांव, हंडिया, फूलपुर और सोरांव) समेत दो संभागों (उत्तर संभाग और दक्षिण संभाग) के करीब एक हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button