ताज़ा खबरभारत

पेरिस पैरालंपिक में अवनि ने सोने पर लगाया निशानाः गोल्ड, सिल्वर संग आए चार मेडल

The live ink desk. पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा। भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। अवनि लेखरा का मुकाबला कोरियाई शूटर युनरी ली से था।

शुरुआत में वह युनरी ली से 0.8 से पिछड़ रही थीं, परंतु कोरियाई शूटर का आखिरी शॉर्ट सिर्फ 6.8 पॉइंट हासिल कर सका। जबकि, अवनि ने 10.5 का स्कोर किया। अवनि ने इस दौरान और 249.7 अंक हासिल किया, जबकि युनरी ली ने 246.8 अंक हासिल किया।

इसके बाद अवनि आखिरी राउंड में टॉप पर पहुंच गईं और उनके गोल्ड मेडल जीतने का रास्ता साफ हो गया। अवनि लेखरा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। साल 2012 में एक कर दुर्घटना के पश्चात वह स्पाइनल कॉर्ड रीढ़ की हड्डी से जुड़ी तकलीफ का सामना कर रही हैं।

इसके बाद वह व्हीलचेयर के सहारे ही चलती थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शूटिंग में अपनी किस्मत आजमाई। इसके बाद वह लगातार सफलता हासिल कर रही हैं। मौजूदा गोल्ड मेडल इसी का उदाहरण है।

इसी कड़ी में भारत के मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है। मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में भी पदक जीता था। दूसरी तरफ प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर रेस टी35 में भारत को कांस्य पदक दिलाया।

शूटिंग में भारत को अवनि लेखरा के बाद इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रांज मेडल जीता। मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल किया है। गौरतलब है कि पेरिस पैरालंपिक में भारत अब तक चार पदक अपनी झोली में डाल चुका है, चारों पदक भारत ने शुक्रवार के दिन हासिल किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा के साथ सभी विजेताओं को जीत की बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button