अब भारत में पटाखा फूटने पर भी पाकिस्तान सफाई देने लगता हैः योगी आदित्यनाथ
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, चार चरणों के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। आगे क्या होने जा रहा है, मतदाताओं के रुझान से इसका अनुमान लगाया जा चुका है। चार जून के परिणाम के बारे में जनता को पहले से पता चल गया है। जीतेंगे तो मोदी ही।
सूबे के मुख्यमंत्री रामपुर खास (Rampur Khas) विधानसभा के नया पुरवा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता (Sangamlal Gupta) के लिए वोट मांगने आए योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह प्रतापगढ़ के आंवला का जिक्र किया और ‘सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़’ वाली कहावत को भी दोहराया।
कांग्रेस के गढ़ रामपुर खास (Rampur Khas) की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब देख सीएम योगी (Yogi Adityanath) जोश में आ गए। सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब-जब सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहा, तब-तब अनर्थ हुआ है। सीएम ने कुछ साल पहले वाराणसी में संकट मोचन मंदिर में हुए बम विस्फोट का उदाहरण देते हुए कई घटनाओं का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि इन घटनाओं के समय उत्तर प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। इनके समय आए दिन आतंकी घटनाएं होती थीं। आज की तारीख में जब भारत में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। वह जानता है कि भारत अब छोड़ने वाला नहीं है।
व्यापारी और बहन-बेटियों को मिली सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दस वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, भारत का कायाकल्प हो चुका है। पहले आतंकी और नक्सली घटनाएं आए दिन घटित होती थीं, आज हर क्षेत्र में आतंकवाद और नक्लवाद समाप्त हो चुका है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
सीएम ने कहा कि सपा के शासन में व्यापारी और बेटियां किस तरह अपने आपको असुरक्षित महसूस करती थीं, याद है न। आज हमनें सबसे पहले व्यापारी भाइयों और मां-बहनों को सुरक्षित करने का काम किया है।
ये लोग जजिया कर लगाने की सोच रहे हैं
इंडी गठबंधन के गठजोड़ पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये लोग देशवासियों पर जजिया कर लगाने की सोच रहे हैं।
खून-पसीने से कमाई गई संपत्ति में से आधी लेने की साजिश रच रहे हैं। यही नहीं पिछड़ी जाति के आरक्षण को भी यह मुसलमानों को देने की सोच रहे हैं, पिछड़ी जाति के आरक्षण पर बैन लगाने की साजिश रच रहे हैं। ये जाति के नाम पर देश को बांटेंगे, सुरक्षा और विकास के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।
रामभक्त सदैव लोकहित के बारे में सोचेंगे
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि अब आप लोग अयोध्या को पहचान नहीं पाएंगे। जनसभा में मौजूद लोगों से हाथ उठवाया और कहा कि रामभक्त जहां भी रहेंगे, लोक के हित के बारे में सोचेंगे, गरीब के बारे में सोचेंगे। सीएम ने कहा कि जो रामद्रोही हैं, वे आतंकवादी हैं और राष्ट्रद्रोही भी हैं। याद है ना सपा ने आपके नौजवानों को नौकरी देने से टरकाया था। आप उनको वोट से टरका दीजिएगा।
25 मई को भारी संख्या में मतदान कीअपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के अंत में सभी को रामभक्त कहकर संबोधित किया। कहा कि अब पांच दिन मतदान को बचे हैं, घर जाकर कम से कम पांच परिवार की सूची बनाएं और उन सभी को 25 मई को मतदान केंद्र तक ले जाने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मंच पर भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता (Sangamlal Gupta) के साथ जिला स्तरीय तमाम नेता और पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
One Comment