पूर्वांचल
पात्र जरूरतमंदों को योजनाओं से आच्छादित करना ही लक्ष्यः गौरव सिंह
भदोही (विष्णु दुबे). नगर पंचायत घोसिया में अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आधा दर्जन से अधिक नगर पंचायतों में सेवा दे चुके कुंवर गौरव सिंह अपने कार्यों के प्रति बेहद ईमानदार और सक्रिय अधिकारी के तौर पर देखे जाते हैं। अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह ने गुरुवार को नगर पंचायत घोसिया कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है।
गौरव सिंह ने कहा कि नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और शासन से संचालित होने वाली योजनाओं को पात्रता की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे घोसिया के नगरवासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो सके। इस अवसर पर चेयरमैन पति अबरार अली, वंशनारायण यादव, सभासदगण राजू प्रजापति, संतोष कुमार, सुनील कुमार, हैदर अली आदि मौजूद रहे।
100 फीसद दिव्यांगों को मिला सर्टिफिकेट, दिव्यांगता की श्रेणी से बाहर मिले 26 बच्चे |
मुंबई में JCB चुराने के बाद भदोही में फरारी काट रहा चोर गिरफ्तार |