प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आज (14 अगस्त, 2024) को संपन्न हो गई। परीक्षा के तीसरे दिन आठ परीक्षा केंद्रों पर कुल 5956 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। तीन पाली में हुई परीक्षा के दौरान कुल 130 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
डीएलएड (बीटीसी) तृतीय सेमेस्टर सेमेस्टर की परीक्षा के अंतिम दिन राजकीय इंटर कालेज रामबाग, राजकीय बालिका इंटर कालेज (कटरा) सहित कुल आठ केंद्रोंपर परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से शुरू हुई।
प्रथम पाली में कुल 1974 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1937 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में कुल 1987 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 46 ने परीक्षा छोड़ दी।
इसी क्रम में तृतीय पाली में कुल पंजीकृत 1995 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1950 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 45 गैरहाजिर रहे।