प्रयागराज (राहुल सिंह). नगर पंचायत कोरांव के विभिन्न वार्डों में इंटरलाकिंग, सीसी रोड व स्ट्रीट लाइट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 195.00 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी देते हुए कोरांव विधायक राजमणि कोल ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की गलियों, सड़कों की दुर्दशा कोलेकर नगर विकास एवं शहरी मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की थी।
विधायक ने बताया कि उन्होंने कस्बे की गलियों, सड़कों की दयनीय हालत का जिक्र करते हुए इसके निर्माण की मांग की थी। इस पर मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत कोरांव के विभिन्न वार्डों में इंटरलाकिंग, सीसी रोड व स्ट्रीट लाइट केलिए 195 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अग्रिम कार्यवाही केलिए प्रपोजल प्रमुख सचिव (नगर विकास) को भेजा गया है। इस रकम से न सिर्फ सड़कों व गलियों की सेहत सुधरेगी, बल्कि जलनिकासी का भी इंतजाम होगा और रात के वक्त अंधेरे में डूबा रहने वाला कस्बा रात के वक्त भी जगमगाएगा।