सावन के तीसरे सोमवार को भी हुई पुष्पवर्षा, लगे मोदी-योगी के जयकारे
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. सावन के तीसरे सोमवार को जब जनपद में हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा हुई तो कांवड़िए खुशी से झूम उठे। हर-हर महादेव और मोदी-योगी का जयकारा लगाते हुए कांवड़िए खुशी से नाचने-गाने लगे। यह नजारा देख आसपास मौजूद लोगों ने भी हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। सावन के महीने में हर तरफ देवाधिदेव महादेव का जयघोष सुनाई पड़ रहा है।
सोमवार को पुलिस लाइन से पूर्वाह्न 11 बजे हेलीकाप्टर से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने उड़ान भरी और कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करते हुए कांवड़ियों के समूहों पर पुष्पवर्षा की। अफसरों ने हेलीकाप्टर से दशाश्वमेघघाट से मनकामेश्वर मंदिर, पड़िला महादेव मंदिर, अंदावा चौराहा से होते हुए बजहा क्रासिंग से भीटी बार्डर तक सभी कांवड़ यात्रा मार्गों पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई।
यह भी पढ़ेंः लगातार निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधर रहे शिक्षक, तीन मिले गैरहाजिर
सावन के तीसरे सोमवार पर जैसे ही हेलीकाप्टर आसमान में दिखा, नीचे कांवड़ियों का जोश बढ़ गया। पुष्पवर्षा का स्वागत करते हुए कांवड़ियों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी जयकारे लगाए गए।
आज सावन के तीसरे सोमवार पर जनपद के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। इस दौरान हजारों लोगों ने भी गंगा स्नान भी किया। यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर, गंगापार में स्थित पड़िला महादेव धाम, सुजावन देव धाम, मनकामेश्वर मंदिर लालापुर, तक्षक तीर्थ दरियाबाद में हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी केसः मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ का हार्ट अटैक से निधन