अवध

पानी बचाएं और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाएं : रीता जोशी

क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है भाजपा सरकारः राजमणि कोल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा (MP Rita Bahuguna) ने मंगलवार को कोरांव क्षेत्र के एक इंटर कालेज में जल जीवन मिशन योजना से जुड़े श्रमिकों को किट और प्रमाणपत्र का वितरण किया। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, पानी इंसान की सबसे बेसिक जरूरत है। ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने के कारण इसकी आवश्यकता बढ़ रही और उपलब्धता कम हो रही है। कहा, जल ही जीवन है। इसलिए सभी लोग जल का अनावश्यक दुरुपयोग न करें।

सांसद ने कहा, सरकार शुद्ध पेयजल आपूर्ति हर घर तक पहुंचाने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। कहा धरती पर उपलब्ध 70 प्रतिशत पानी पूरे विश्व की खेती-किसानी आदि जरूरतों में खर्च होता है। शेष जल अन्य मदों पर खर्च होता है। जबकि 2.5 प्रतिशत जल खारा होता है। ‘कौशल बढ़ाओ और रोजगार पाओ’ का नारा देते हुए सांसद ने कहा, पंचायतीराज व्यवस्था में बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे पंचायतों का समग्र विकास हो सके।

यह भी पढ़ेंः दलित, पिछड़ा विरोधी है भारतीय जनता पार्टी की सरकारः योगेशचंद्र यादव

यह भी पढ़ेंः Municipal elections: हाईकोर्ट ने खारिज किया प्रदेश सरकार का नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ेंः PRATAPGARH: जेठवारा में पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव

यह भी पढ़ेंः Agra Expressway: सड़क हादसे में अधिशाषी अधिकारी समेत तीन की मौत

उन्होंने क्षेत्र में कई प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं स्वीकृति की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनिया प्रदेश में और प्रयागराज में 7.5 लाख करोड़ रूपये इन्वेस्ट करेंगी, जिससे पूरे प्रदेश का विकास होगा। सांसद ने एसडीएम कोरांव और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम सचिवालय भवनों पर सचिवों की तैनाती की निगरानी करें और उपस्थित न मिलने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करें।

विधायक कोरांव राजमणि कोल ने अतिथियों का स्वागत किया और विस्तार से सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, साथ ही सांसद के प्रयासों की सराहना की। विधायक ने कहा, सरकार जल जीवन मिशन के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण किए जाने की योजना पर काम कर रही है।

प्रत्येक गांव से प्रशिक्षित किए जा रहे 13 बेरोजगारः जल जीवन मिशन की कोआर्डिनेटर मीना शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्रामों से 13 लोगों को प्रशिक्षण किया जा रहा है, जिससे जल मिशन योजना से हर गांवों में बनने वाली टंकी से हर घर जल की आपूर्ति होगी। इसके लिए 13 बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हे ही काम दिया जा सके। मीना शुक्ला ने कहा की लोग भ्रमित न हों, यहां सभी को प्रशिक्षण के लिए यहां बुलाया गया है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल, बुआन द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह, अहद अहमद सिद्दीकी समेत तमाम स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button