The live ink desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके पत्नी जिल बाइडेन को अनमोल तोहफा भेंट किया। नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को भारतीय कारीगरों द्वारा हाथ से बनाई गई चांदी की ट्रेन तो जिल बाइडेन को पश्मीना शाल बतौर उपहार भेंट किया।
तीन दिवसीय अमेरिका गए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृहनगर विलमिंग्टन, बेलाडेयर में बाइडेन दंपती से मुलाकात की। जो बाइडेन के निजी आवास में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
इस मुलाकात के दौरान बाइडेन दंपती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने यूएसए के प्रेसीडेंट को हाथ से बनी चांदी की रेलगाड़ी (स्टीम इंजन और डिब्बे) का मॉडल उपहार के स्वरूप में दिया।
चांदी से निर्मित यह ट्रेन का मॉडल महाराष्ट्र के कारीगरों के द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसमें 92.5 फीसद चांदी का प्रयोग किया गया है। यह भारतीय धातु कला का अद्भुत नमूना है। इस मॉडल को पूरी तरह से रेलगाड़ी का लुक देने के लिए जटिल कारीगरी की गई है।
इसमॉडल ट्रेन के कोच पर दिल्ली-डेलावेयर (Delhi-Delaware) उकेरा गया है, जो प्रधानमंत्री और जो बाइडेन की इस यात्रा और मुलाकात का प्रतीक है। इसी तरह अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को पश्मीना शाल बतौर उपहार दी गई। यह शाल जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट हस्तशिल्प कला का उत्कृष्ट नमूना है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में नवंबर, 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनावहो रहे हैं। जो बाइडेन इस चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं। उनकी पार्टी की तरफ से कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इससे यह स्पष्ट है कि बतौर राष्ट्रपति जो बाइडेन की यह पीएम मोदी से आखिरी मुलाकात है। और, इस अहम मुलाकात को खास बनाने के लिए भारत की तरफ से हस्तनिर्मित अनमोल वस्तुएं उपहार में भेंट की गईं।