प्रतापगढ़ के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका, तीन सितंबर तक करें आवेदन
प्रतापगढ़ (नीरज मिश्र). अग्निपथ योजना के तहत जनपद के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 16 नवंबर से छह दिसंबर के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या में होगी। सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तीन सितंबर तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः विशेष लोक अदालत में नौ वादों का निस्तारण
अमेठी के एआरओ ने बताया कि प्रतापगढ़ के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का यह सुनहरा अवसर है। वर्ष 2022-23 के लिए अग्निपथ योजना के तहत प्रतापगढ़ जनपद के साथ ही प्रयागराज, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, बस्ती, अयोध्या, कौशांबी, अमेठी, महाराजगंज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर (कुल 13 जनपद) की सेना भर्ती रैली का आयोजन 16 नवंबर से छह दिसंबर के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर, अयोध्या में किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पांच अगस्त से पंजीकरण किया जा रहा है। अभ्यर्थी तीन सितंबर तक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः अवध नहर में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने चीरघर भेजा