Sharadiya Navratri: भक्तों ने रक्तदान कर की महागौरी की आराधना
भदोही. शारदीय नवरात्र के मौके पर जगतजननी मां जगदंबा की पूजा विविध रूपों में की जा रही है। अष्टमी के मौके पर जहां कन्या पूजन किया गया,वहीं देवी भक्तों ने रक्तदान कर मां की आराधना की। सुरभानपुर दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए रविवार को पूजा पंडाल के समक्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया।
पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष आयोजित रक्त दान शिविर में सूर्या ब्लड बैंक (ट्रामा सेंटर) के द्वारा रक्त का संकलन किया गया। शिविर में कुल 10 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में आर्यन शुक्ल, सुजीत शुक्ल, विशाल पांडेय, दीपक कुमार, जय तिवारी, मंटू, पवन शुक्ल, विकाश शुक्ल, निहाल आदि शामिल रहे।
रक्तदान शिविर को संपन्न कराने में आयोजकों की तरफ रवि, रजत, ऋतुराज पांडेय, पंकज तिवारी, गणेश के साथ ग्रामसभा के तमाम लोग शामिल रहे। आयोजक आर्यन शुक्ल ने कहा कि हम सभी अगले वर्ष इस पंडाल में विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नकली धर्म गुरुओं से सावधान रहने की जरूरतः संत रामपाल |
देवी स्वरूप कन्या पूजन साक्षात शक्ति पूजन के बराबरः डा.अनीता सिंह |