अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

सुहागरात की सुबह कमरे से निकला नवदंपती का शवः काफूर हो गईं शादी की खुशियां

बहराइच (the live ink desk). 30 मई, 2023 को घर से बारात गई थी और 31 मई को पूरे गाजे-बाजे के साथ बहू घर आई। लड़का पक्ष ने बहू के रूप में घर आई गृहलक्ष्मी की आरती उतारी। रस्में पूरी की गईं। पूरे घर में खुशियों का माहौल था। उधर, कन्या पक्ष भी बेटी के हाथ पीले करने की खुशियों से चहक रहा था।

घर में बहू के आने की खुशियों में नाच-गाना हो रहा था। पर, अगली सुबह क्या होने वाला था, इससे सभी अनजान थे। 31 मई की रात नवदंपती अपने कमरे में सोने चले गए। सुहागरात (honeymoon) की सुबह, यानी गुरुवार की सुबह जब नवदंपती का कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो घरवालों को आशंका होने लगी। काफी समय बीतने पर घरवालों ने बाहर से आवाज लगाई, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, इस पर भी कोई जवाब नहीं आया।

सामान खरीदकर घर लौट रहे रिटायर्ड फौजी की हत्या, लूट ले गए रूपया और सोने की चेन
UP में M Sand पॉलिसी शीघ्रः खत्म हो रही नदियों की बालू का विकल्प बनेगा एम सैंड

इसके बाद आशंकावश लोगों ने झरोखे से अंदर झांका तो दोनों बिस्तर पर बेसुध अवस्था में पड़े थे। इसके बाद घरवालों ने बल का प्रयोग किया और कमरे के अंदर दाखिल हुए। कमरे में जब परिजन पहुंचे तो नवदंपती के शरीर निर्जीव (Couple’s dead body found) हो चुके थे। सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। लड़का पक्ष के लोगों ने कन्यापक्ष को सूचना दी। वह लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घटना की जानकारी मुकामी पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने नवदंपती के कमरे का मुआयना किया और दोनों के शवों को चीरघर भेजा।

फिलहाल, सुहागरात को हुई नवदंपती की मौत को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह मामला बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया गांव का है। जानकारी के मुताबिक गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) पुत्र सुंदरलाल की शादी 30 मई को गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा निवासी पारस की बेटी पुष्पा के साथ हुई थी।

शादी के बाद 31 मई को नई-नवेली बहू अपने घर आई थी। इस तरह की घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे थे। उन्होंने भी तफ्तीश की। कौसरगंज प्रभारी राजनाथ सिंह का कहना है कि दोनों के शवों को चीरघर भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि हो जाएगी।

फर्राटा भर रहे ट्रक से निकला स्टेपनी का टायर, घर लौट रही महिला के लिए बना काल
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के तीन इनामिया गिरफ्तार, सवा लाख रुपये नगद बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button