मेधावियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराना ही अभ्युदय योजना का उद्देश्यः सीडीओ
अध्यापन कार्य के लिए 81 अतिथि प्रवक्ताओं ने किया था आवेदन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Abhyudaya Yojana ) में छात्रों के अध्यापन के लिए विशष विशेषज्ञों एवं अतिथि प्रवक्ताओं का साक्षात्कार आज लिया गया। सीडीओ यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा विकास भवन में साक्षात्कार लिया गया। कोर्स कोआर्डिनेटर संतोष चौरसिया व पंकज पटेल ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने केलिए 81 विषय विशेषज्ञों ने आवेदन किया था।
विशेषज्ञ चयन समिति के अध्यक्ष सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्रों में अध्यापन कार्य के लिए योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवा अतिथि व्याख्याता के रूप में ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य जिले स्तर पर ही ग्रामीण क्षेत्र के मेधावियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान कर उनके वांछित परीक्षा में उनको सफलता दिलाना है।
जालसाज को ट्रांजिट रिमांड पर भीलवाड़ा ले गई भदोही पुलिस |
एक इंस्पेक्टर और आठ दरोगाओं को मिली तैनाती, 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल |
कोर्स कोआर्डिनेटर ने बताया कि जनपद में दो मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्र का संचालन किया जाना है। मुख्य अभ्युदय कोचिंग केंद्र काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर एवं दूसरा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रया भदोही में है, जिसमें केनपीजी केंद्र में यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, जेईई ,एनडीए सीडीएस की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा एवं दूसरे कोचिंग केंद्र एटीस रयां भदोही में नीट एवं जेईई के कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
विशेषज्ञ चयन समिति के सदस्यों, प्राचार्य केएनपीजी प्रो. पीएन डोंगरे, डीआईओएस विनायल भारती, क्षेत्राधिकारी डा. यूपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अरूण कुमार, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार द्वारा विषय विशेषज्ञों का परीक्षण व्याख्यान, ट्रायल लेक्चर लेकर चयन के लिए अनुशंसा की गई।
ननिहाल आई दो साल की मासूम की मैजिक से कुचलकर मौत |
मामूली विवाद में धारदार हथियार से युवक का कत्ल, हत्यारों ने किए अनगिनत वार |