पूर्वांचल

Sharadiya Navratri: मइया के दर्शन कराई दा, ए मोर सइयां…

परदेशी ने दीपक को पंडाल के बाहर जलाने की अपील की

भदोही. जैसे-जैसे नवरात्र की नवमी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। पंडालों में देवी जगरण के आयोजन से चार चांद लग रहा हैं।

शनिवार की रात जंगीगंज बाजार स्थित विशाल दुर्गा पंडाल में भोजपुरी गायक राजेश परदेशी के भजनों की प्रस्तुति पर लोग झूमते नजर आए। मइया के दर्शन कराई दा, ए मोर सइयां और सच्चा दरबार बाटे हो… जैसे देवी गीतों पर लोग झूमते नजर आए। लोक गायक राजेश परदेशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा सावधानी से दर्शन पूजन करें, ताकि नवरात्र शुभ-शुभ बीते। दीपक पंडाल के बाहर जलाकर रखें। पुलिसकर्मी शांति व सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं, इसलिए इनका सहयोग करें।

महामष्टमी पर पूजी गईं कन्याएं, पांव छूकर मांगा कुशलता का आशीष
पक्के पुल के इंतजार में टूट रही आस, आम चुनाव के बहिष्कार के मूड में कोनियावासी

इस दौरान नगर के व्यापारी जगत मोदनवाल ने प्रसिद्ध गायक राजेश परदेशी और जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता को माता की चुनरी भेंटकर स्वागत किया। पंडाल में शांति व सुरक्षा के दृष्टि से चौकी इंचार्ज जंगीगंज पुलिस कर्मियों संग डटे रहे। इस मौके पर बिकानु चाचा, अनुज, साजन, दीपक, अरुण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

चकवा महावीर मंदिर में देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखार मांगा आशीष
 बजरंगबली ने जलाई सोने की लंका, समुद्र पर सेतु बांधने में जुटा रामदल

बेरासपुर में 251 कन्याओं का पूजन

भदोही. गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर गांव में बाबा बेरासनाथ मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र में चल रहे दुर्गापूजन समारोह में रविवार को भव्य कन्या पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर 251 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन पुजारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया। इसके अलावा सभी कन्याओं को भोजन, मीठा, फल खिलाया गया और दक्षिणा-उपहार देकर विदाई की गई। इस दौरानआयोजित भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बेरासपुर गांव में 2010 से प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में बाबा बेरासनाथ मंदिर प्रांगण में दुर्गापूजन का आयोजन किया जाता है। जहां पर रोज कुछ न कुछ खास कार्यक्रम होता है। इसी क्रम में अष्टमी को दिन में कन्या पूजन और प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के अलावा क्षेत्र के तमाम गांवों के लोगों का सहयोग रहता है। रविवार को आयोजित कन्या पूजन में समिति के सभी सदस्यों और गांव के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button