ताज़ा खबर

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन लोक कलाकारों ने समझाया आजादी का महत्व

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 11 अगस्त से मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन 12 अगस्त को केएनपीजी कालेज में सीडीओ भानु प्रताप सिंह, प्राचार्य डा. पीएन डोगरे, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, प्रोफेसर कामिनी वर्मा, किरन शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। छात्रा अनुराधा चौरसिया ने सरस्वती वंदना की। छात्राओं ने कुलगीत सुनाया।

जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने आजादी एवं तिरंगें झंडे पर आधारित पुस्तकों को अतिथियों एवं प्रोफेसरों को भेंट करते हुए स्वाधीनता के मूल्यों एवं देश की अस्मिता का प्रतीक तिरंगे का महत्व रेखांकित किया।

यह भी पढ़ेंः महिला स्कूटी तिरंगा यात्रा से होगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आगाज

संस्कृति एवं सूचना विभाग लखनऊ के लोक कलाकार शेषमणि सरोज एंड पार्टी ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,  झंडा ऊंचा रहे हमारा और लोकनाट्य का मंचन कर सभी को प्राचीन भारतीय संगीत विधा से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने खास पोशाक में लोकनाटकों का मंचन कर सभी के मन में तिरंगे की भावना का एहसास कराया।

सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन कार्यक्रम में बताया कि सारा देश आजादी की 75वीं वर्षगाठ गौरव के साथ मना रहा है। भदोही में भी खेत-खलिहान से लेकर जिला मुख्यालय तक विविध आयोजन हो रहे हैं। यह हम सब का सौभाग्य है कि हम आजादी की 75वीं वर्षगाठ मना रहे हैं। यह आजादी हमारे शहीदों व राष्ट्रीय नेताओं की शहादत का परिणाम है। उन्होंने अपना लहू देकर सींचा है।

यह भी पढ़ेंः कौशांबी के अंतरजनपदीय बदमाशों ने लूट के लिए किया था कत्ल

सर्वोच्च बलिदान देकर दिलाई आजादीः जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि 1857 की क्रांति से 1947 तक मां भारती के अनेक सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। यह हम सबका दायित्व है कि हम उनके आदर्शों व मूल्यों पर चलकर इस देश की प्रगति में अपना योगदान दें। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव प्राचार्य पीएन डोगरे, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय कालेज भदोही के प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर राम गुप्ता, डॉ0 किरन शर्मा ने आजादी के संघर्षों पर प्रकाश डाला।

भारत हमारी पहचान, तिरंगा हमारा गौरवः एनएसएस प्रभारी डॉ0 कामिनी वर्मा ने कहा कि ‘भारत हमारी पहचान है, तिरंगा हमारा गौरव है’। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज की छात्रा रेशमा मौर्या,  तनुजा, उपासना जायसवाल, सेफाली श्रीवास्तव, मधु सिंह, ऋषि उपाध्याय, अर्चना गौतम, अर्चना श्रीवास्तव,  मीरा बिंद ने शानदान प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर सूर्यनाथ खरवार ने किया।

विद्यालयों में हो रहे विविध आयोजनः बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी बेसिक विद्यालयों में बच्चों द्वारा उत्साह व उमंग के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बच्चे जब खेत-खलिहानकी पगडंडियों से हाथों में तिरंगा थामे निकलते हैं तो ऐसा लगता है कि भारत की आत्मा अर्थात ग्राम्य जीवन मॉ भारती के उत्सव में सहभागिता कर रहा है। जनपद के समस्त विद्यालयों में छात्रों द्वारा तिरंगा रैली, गोष्ठी, चित्रकला, वादविवाद, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button