हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः पांचवें संस्करण में भाग लेंगे 29 विद्यालयों के 450 बच्चे
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयास शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में इस दफा 29 विद्यालयों के 450 भाग लेंगे। हिंदी भाषा के सम्मान और हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए होने वाली प्रतियोगिता के पंचम संस्करण की तैयारियां तेज हो गई हैं।
लगातार पांचवें वर्ष हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में इस वर्ष शंकरगढ़ क्षेत्र के 29 विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। परीक्षा चार वर्गों में आयोजित की जाएगी। वर्ग एक में कक्षा चौथी, पांचवीं और छठवीं, वर्ग दो में कक्षा सात और आठ के बच्चे भाग लेंगे, जबकि वर्ग तीन में कक्षा नौ और दस (हाईस्कूल) और वर्ग चार में इंटरमीडिएट और स्नातक की कक्षाओं के बच्चे भाग लेंगे। प्रत्येक वर्ग में टाप टेन में जगह बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
भारत में 20 फीसद से अधिक उद्यमों का स्वामित्व महिलाओं के पासः शेफाली नंदन |
मां के साथ फूल तोड़ने निकली किशोरी के अपहरण की कोशिश, फुटेज खंगाल रही पुलिस |
प्रतियोगिता के आयोजक व प्रयास शिक्षण संस्थान के प्रबंधक रमेशचंद्र केसरवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में पत्ती देवी बालिका विद्यालय, राजा कमलाकर इंटर कॉलेज, जीआईसी, रानी देव्यानी पब्लिक स्कूल, रणजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा, नवोदित शिक्षा केंद्र इंटर कॉलेज, नवोदित शिक्षा निकेतन रानीगंज, मां शांति सिंह इंटर कॉलेज पगुआर, महर्षि दयानंद शिक्षा निकेतन, जेनिथ मॉडल पब्लिक स्कूल रानीगंज, नरेश इंटरनेशनल स्कूल रानीगंज, आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मिनी पैराडाइज पब्लिक स्कूल, केदारनाथ विद्या मंदिर, मां रामरती पूर्व माध्यमिक विद्यालय, एलआरएस पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज हाई स्कूल इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर शंकरगढ़, एसबीएस पब्लिक स्कूल, दुबरी सिंह ग्रामोदय जू. हा. स्कूल, कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़, डीएवी सरदार पटेल एनटीपीसी, सेंट जोसेफ स्कूल, होली क्रॉस पब्लिक स्कूल, कृषक इंटर कॉलेज कसौटा, उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरौही कला, सेंट मेरी स्कूल घूरपुर, राजा कमल का डिग्री कॉलेज, कैलाश नाथ सिंह महाविद्यालय से बच्चे भाग ले रहे हैं।
यह परीक्षा श्रीमती पत्ती देवी बालिका इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में कल, यानी 24 सितंबर, रविवार को होगी। परीक्षा दो सत्र में (प्रथम सत्र दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे) होगी। प्रबंधक रमेशचंद्र केसरवानी ने परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए सभी विद्यालयों, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक से सहयोग की अपेक्षा की है।
15 लाख लेकर जंगल में आओ, नहीं तो बेटे को गोली मार देंगे |
नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग पिता को मार डाला, हत्यारा बेटा गिरफ्तार |