भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरे दीवान गांव में एक युवक का शव नीम की डाल से लटकता हुआ पाया गया। शुक्रवार को सुबह के समय शौच के लिए निकले लोगों की नजर पड़ी तो लोगों के होश उड़ गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के वक्त एक नीम के पेड़ की डाल से लटक रहे युवक शव दिखा। शव देखते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान मुकेश बिंद (20) पुत्र बबऊ बिंद (निवासी पूरे दीवान) के रुप में हुई। शव जमीन से महज चार फीट ऊपर पतली डाल में प्लास्टिक की डोरी के सहारे लटक रहा था।
खबर लगते ही क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने घटना स्थल से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जन चर्चाओं की मानें तो मुकेश बिंद दो दिन पहले अपने मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन गुरुवार को वह वापस घर आ गया था।
उसके बाद किसी को कुछ पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या की गई है या फिर उनके द्वारा आत्महत्या की गई। मृतक की जेब से मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई।