भदोही (संजय सिंह). भदोही कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ा फाटक पर गुरुवार की शाम दो ट्रेनों के बीच में फंसकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सुरियावां थाना के इंदिरा नगर निवासी मो.सलीम व गुलाम रसूल उर्फ गुल्लू शाम के समय कहीं से आ रहे थे। रेलवे फाटक को बंद देख सलीम बाइक को बंद फाटक के बीच निकालने लगा। सलीम बाइक लेकर आगे निकल गया, जबकि गुलाम रसूल उर्फ गुल्लू (30) फाटक से ट्रैक पार करने की कोशिश में था, तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई।
दो रेलगाड़ियों के बीच में फंसकर गुलाम रसूल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रेन के पास हो जाने के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी सलीम ने गुलाम रसूल के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन एमबीएस अस्पताल में पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नशे की हालत में पार की सड़क, पहुंच गया अस्पताल
दूसरी तरफ गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बस स्टैंड के पास नशे की हालत में सड़क पार करते समय विपिन कुमार (30) एक वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उसे गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गोपीगंज कोतवाली के लोहरा खास निवासी विपिन कुमार किसी काम से गोपीगंज बाजार आया था। तभी सड़क पार करते समय यह हादसा होगया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वह नशे में था।
One Comment