पूर्वांचल

टी स्टाल के टीनशेड पर गिरा एचटी लाइन का तार, अखबार पढ़ रहा बुजुर्ग झुलसा

जिला अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज, जर्जर तार टूटने को लेकर लोगों में रोष

भदोही. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मंगलवार को सुबह एक बुजुर्ग हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। यह हादसा चौरी क्षेत्र के बरदहा में हुआ। जहां हाइटेंशन लाइन का जर्जर तार बरदहा के पाल तिराहे के पास स्थित एक चाय की दुकान पर लगे टीनशेड पर अचानक टूटकर गिर गया। जहां, अखबार पढ़ रहा एक 60 वर्षीय व्यक्ति तार की चपेट में आकर झुलस गया। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करंट की चपेट में आकर झुलसे रामसजीवन पटेल (60) पुत्र स्व. मुट्टूर पटेल चौरी क्षेत्र के बरदहा गांव के निवासी हैं। लोगों का कहना है कि वह नित्य सुबह चाय पीने और अखबार पढ़ने के लिए पाल तिराहे पर स्थित चाय-पान की दुकान पर आते हैं। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह भी वह वहां पर पहुंचे। चाय पीने के बाद वह अखबार पढ़ने लगे। तभी रात भर से गायब रही बिजली आ गई और 11 हजार वोल्टेज का जर्जर हाइटेंशन विद्युत तार अचानक टूटकर चाय की दुकान के बाहर लगे टीनशेड पर गिर पड़ा।

अखंड जय सियाराम संकीर्तन का समापन, पूर्व सांसद Gorakhnath Pandey ने कमाया पुण्य
याद-ए-सकीना बिंतुल हुसैन में अक़ीदतमंदों ने सिसकियां लेते हुए ताबूत का लिया बोसा

रामसजीवन टीनशेड के लिए लगाएं गए लोहे की पाइप पर अपने पीठ को सहारा देकर अखबार पढ़ रहे थे। टीनशेड पर करंट उतरने के बाद वह खंबे में भी उतार गया, जिसके कारण वह झुलस गए और वहां पर रखा एक बोरा भी जलने लगा। उसके आसपास के घरों में भी करंट उतरने लगा तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आएं। वैसे कुछ ही देर बाद बिजली काट दी गई। घटना के कारण अफरा-तफरी मच गई और लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश भी देखा गया।

लोगों द्वारा इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस आने के बाद वृद्ध को आनन-फानन में इलाज के लिए भदोही में स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत का हाइटेंशन तार जर्जर हो चुका है, जिसे बदलवाने के लिए उपखंड के अवर अभियंता सहित विभाग के लाइनमैन से कहा गया था, लेकिन न जाने क्यों विभाग द्वारा जर्जर विद्युत तार को बदलने की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

शायद, इसके कारण किसी की मौत हो जाने पर ही विभाग द्वारा जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जर्जर विद्युत तार को बदलने की मांग की है।

 सेननगर और मवैया मोड़ से धरे गए चोर, चोरी की बैट्री बरामद
 घर में घुस किया बलात्कार, 24 घंटे में पुलिस ने पहुंचाया हवालात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button