नगर पंचायत दफ्तर में चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को मिला सम्मान
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर पंचायत सुरियावां क्षेत्र में आजादी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। नगर पंचायत दफ्तर में चेयरमैन विनय चौरसिया ने झंडारोहण किया और देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
जंगे आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के त्याग, बलिदान को याद करते हुए विनय चौरसिया ने कहा, यह आजादी बड़े त्याग और संघर्ष से मिली है। इसे अक्षुण्य बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए चेयरमैन ने सभी जनसामान्य से नगर को स्वच्छ बनाए रखना का आह्वान किया।
3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार |
तकनीकी खामी से बंद पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक करवाएः जिलाधिकारी |
इसके पूर्व चेयरमैन विनय चौरसिया ने अपनी मां शशिकला चौरसिया के साथ बीपीएमजी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के क्रमण में चेयरमैन जूनियर हाईस्कूल सुरियावां ब्रिलिएंट स्कूल पहुंचे और ध्वजारोहण कर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का महत्व साझा किया।
इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के जोधराज सिंह तालाब पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात वह शहीद झूरी सिंह स्मारक पहुंचे और वहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विजय वर्मा, भूपति जायसवाल, विक्की सिंह बघेल, प्रवीण कुमार चौरसिया, गणेश जायसवाल, पंजाबी मोदनवाल, रामजी, गोपाल, अरुण मिश्र, मोहर्रम अली मौजूद रहे।