पूर्वांचलराज्य

क्रिकेट महाकुंभः अयोध्या को हराकर कानपुर ने जीता उद्घाटन मुकाबला

डीएम ने पहली गेंद पर चौका मारकर किया टूर्नामेंट का आगाज

खेल से होता है व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास: गौरांग राठी

भदोही (राजकुमार सरोज). महर्षि आजाद राज्य स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ-2023 का रविवार को शानदार आगाज किया गया। तेजधर ब्रह्म बाबा खेल समिति मेढ़ी के खेल मैदान पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया और उद्घाटन मुकाबले की एक गेंद भी खेली और चौका लगाया।

इसके पूर्व खेल समिति के द्वारा जिलाधिकारी की बैंडबाजे के साथ आगवानी की गई। मंच से जिलाधिकारी ने खेल समिति के पिछले इतिहास की सराहना करते हुए कहा, खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है और हर ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान होना चाहिए, तभी हमारी प्रतिभाएं निखर पाएंगी। इसके लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने खेल समिति को आश्वस्त किया कि इस ग्राउंड से अच्छे खिलाड़ी निकलकर हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए जो आवश्यक होगा, उसे पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः गंगा उत्तर भारत के समग्र विकास की आधारशिलाः डा. पंकज कुमार

यह भी पढ़ेंः खुली बैठक में ग्रामीणों की मांग, नये सिरे से हो पुरबारा की चकबंदी

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 40 वर्ष के सफल आयोजन पर आभार जताया। रविवार को उद्घाटन मैच कानपुर और अयोध्या की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते  हुए कानपुर की टीम ने दस रनों से अयोध्या को हराकर जीत दर्ज की।

उद्घाटन अवसर पर खेल समिति के संरक्षक आशाराम यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह एडवोकेट, मथुरा राम यादव, विनय यादव इंजीनियर, हरीश सिंह, कृष्णावतार त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, विजय शंकर राय, दिनेश यादव, दादा राजमणि पांडेय, नागेंद्र दुबे, राजाराम सिंह, राहुल दुबे, शिव धनी यादव, राहुल सिंह, रमाकांत मिश्र, परमेंद्र गौतम, रामजीत यादव, जेपी सिंह, श्यामधर पांडेय, लोकेश वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button