अवध

होली पर तीन घरों में पसरा मातमः दुर्घटना में बालक और युवक की मौत, क्रेशर प्लांट कर्मी ने लगाई फांसी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उल्लास के पर्व होली पर हुई अलग-अलग तीन घटनाओं से तीनों परिवारों में मौतम पसर गया है। तीनों मामले यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के हैं। दो सड़क हादसे में एक बालक समेत युवक की मौत हुई है, जबकि एक अन्य प्रकरण में क्रेशर प्लांट कर्मी का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। सभी मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर के थाना हलिया निवासी प्रतीक सोनकर (5) पुत्र मोहनलाल सोनकर की ननिहाल कोरांव क्षेत्र के पसना में है। होली के मौके पर प्रतीक सोनकर अपने परिवारीजनों के साथ पसना आया था। बताया जाता है कि बीती शाम प्रतीक घर के नजदीक ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल प्रतीक को लेकर परिजन कोरांव के एक हास्पिटल में पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। होली के मौके पर नवासे (बेटी के बेटा) की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलन पर कोरांव थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आगे की विधिक कार्यवाही की।

होली के दिन खदान में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला

गिरगोठा में बाइक समेत नहर में गिरा युवकः दूसरा हादसा कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम गिरगोठा क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के रामगढ़ खीरी निवासी सुरेंद्र कुमार मौर्य (23) पुत्र जगत नारायण मौर्य बाइक लेकर कहीं जा रहा था। गिरगोठा के समीप वह असंतुलित होकर नहर में गिर गया और जब तक उसे नहर से निकालकर अस्पताल ले जाया जाता, काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची कोरांव पुलिस ने सुरेंद्र कुमार मौर्य को नहर से बाहर निकलवाया। एसओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पंचनामा के बाद शव का पंचनामा भरकर चीरघर भेज दिया गया है। परिजनों से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

US Intelligence Report: ‘नापाक’ हरकत पर मिलिट्री कार्रवाई से नहीं चूकेगा भारत!

आतंकवादियों के सहारे भारत की शांति व सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने वाले पाकिस्तान को अब उसी भाषा में जवाब मिल रहा है। यूएस इंटेलीजेंस की ताजा रिपोर्ट (US Intelligence Report) में दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में यदि चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) ने किसी भी तरह की कोई भड़काऊ हरकत या फिर नापाक कोशिश की तो भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।

परिजनों से झगड़े के बाद कर्मी ने लगाई फांसीः यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र में होली के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह मामला कोरांव थाना क्षेत्र कपुरी, बढ़ैया में स्थित महाकाल क्रेशर प्लांट का है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी सुरेश कुमार यादव (35) पुत्र मथुरा प्रसाद यादव महाकाल क्रेशर प्लांट में काम करता था। बताया जाता है कि होली के दिन उसका अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तकरार के बाद परिजनों से नाराज सुरेश कुमार यादव ने प्लांट के अंदर स्थित अपने रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।

इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को काफी देर से हो पाई। होली के दिन सुरेश के द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गए। त्योहार के दिन बेटे की मौत से पूरे परिवार के होश फाख्ता हो गए। उक्त हादसे की खबर पाकर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए चीरघर भेजवाया। प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button