बीएसए ने श्यामपट पर शिक्षकों को समझाया गणित का फार्मूला
निपुण भारत प्रशिक्षण के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसए ने शिक्षकों को दी जरूरी जानकारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड औराई के बीआरसी परिसर में संचालित निपुण भारत प्रशिक्षण का गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान बीएसए ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान दो कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी भी उनके द्वारा शिक्षकों से ली गयी।
यह भी पढ़ेंः One Fertilizer Scheme: रबी सीजन से पूरे भारत में मिलेगी एक जैसी खाद
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता विकसित करना है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी छात्र में यदि भाषा और गणित के बुनियादी कौशल विकसित हो जाएं तो वह जीवन के विभिन्न आयामों तथा अन्य विषयों को समझने में उसे आसानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि बाल वाटिका से कक्षा तीन तक यह लक्ष्य 2025- 26 तक हमें प्राप्त करना है।
इसके अलावा बीएसए ने श्यामपट्ट पर शिक्षकों को भाषा और गणित से संबंधित कुछ अवधारणाओं को बताते हुए अधिक से अधिक छात्रों को श्यामपट्ट तक लाने की अपील की। प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर बीएसए ने शिक्षकों से फीडबैक भी लिया। प्रशिक्षण में सभी एआरपी और शिक्षकों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ेंः लायंस क्लब ज्ञानपुर ने किया 37 यूनिट रक्तदान