वृक्ष लगाओ-वृक्ष बचाओः बच्चों और शिक्षकों ने ली शपथ
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरीः आशीष कुमार सिंह
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर आज जिले में विविध कार्यक्रम मेंआयोजित किए गए। इसी क्रम में विकास खंड भदोही के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर परिसर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकोंके साथ आए बच्चों ने पौधरोपण में भाग लिया और संरक्षण की शपथ ली।
इस दौरान सभी को वृक्ष लगाओ-वृक्ष बचाओ का संकल्प दिलाया गया। प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि ‘पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए इसका करो सम्मान’। उन्होंने कहा, एक पेड़ दस पुत्र के समान होता है, इसलिए पेड़-पौधों की हिफाजत हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हर साल इस पर्यावरण दिवस पर पांच जून को मनाया जाता है, इस विशेष दिन को लोग जन सहभागिता के रूप में मनाते हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। हालांकि, आज के औदयोगिक दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के चलते जहां पर्यावरण पर खतरा मडरा रहा है, वहीं हमारे बीच चिंता का विषय बन गया है।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि वृक्षा धरा की धरोहर हैं, इसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने बच्चों, अभिभावकों व साथी शिक्षकों से एक-एक पेड़ लगाने की अपील के साथ ही शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अजय कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, चंद्रभूषण, सूर्य भूषण, राजू यादव, अनीश मिश्र, पंकज कुमार, अनिल महतो, कुंदन रॉय, कल्लूराम यादव प्रधान, घनश्याम यादव प्रबंध समिति अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।