आधा दर्जन डाक्टर समेत 24 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिरः सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
भदोही (विष्णु दुबे). सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने शनिवार को सीएचसी औराई का औचक निरीक्षण किया। सरप्राइज इंस्पेक्शन पर पहुंचे सीएमओ ने ओपीडी से लेकर विभिन्न वार्डों का दौरा किया। रजिस्टर की जांच करने के साथ-साथ दवाओं की उपल्धता और स्टाफ की मौजूदगी की भी जानकारी ली। इसमें 24 स्वास्थ्य कर्मी मौके से गैरहाजिर मिले।
शनिवार को सुबह 08:25 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें रेगुलर कार्यरत चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रगति कुमार, डा. विनोद कुमार सिंह, एसएमओ डा. कृष्णचंद्र दुबे, सर्जन मेडिकल आफिसर डा. रासिद मुराद, डा. प्रियंका मिश्रा, डा आशा, दाई कामिनी देवी, पुष्पा देवी, संविदा कर्मी राजीव, चौकीदार, वार्ड आया अर्चना, ज्योतिमा, वार्ड ब्वाय जय प्रकाश, सुरेश कुमार मौर्य, डाटा आपरेटर धर्मवीर, नेत्र सहायक राजू पाल, नर्स कुसुम प्रजापति, अस्थाई में किरन दुबे, वार्ड आया राहुल कुमार, वार्ड ब्वाय राजेश कुमार मौर्य, वार्ड ब्वाय अभिषेक मिश्र, ओटी टेक्नीशियन कंचन यादव, रिफत बानो, प्रगति पाल, वीरेंद्र यादव अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक बधित किया जाता है। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रस्तुत किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने और भी खामियां मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।