बालिका विद्यालय में मनपरी का चुनाव, मोबाइल के दुष्प्रभाव से अवगत कराया
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा शनिवार को आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरापट्टी मोड़ का भ्रमण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की और मानसिक स्वास्थ्य की अवस्था से परिचित कराया।
कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय के द्वारा बच्चों को गुड मेंटल हेल्थ की टिप्स दी गई। बच्चों में पाई जाने वाली संवेदना, व्यवहार की परेशानी और अन्य मानसिक बीमारियों के बारे में बताया गया। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर द्वारा मोबाइल एडिक्शन के दुष्प्रभाव और व्यवहरिक परिमार्जन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान स्कूल में मनपरी का चुनाव किया गया और मनपरी को डायरी वितरित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता डा. शांति ने कार्यक्रम के प्रारूप, प्रबंधन और मनकक्ष की सुविधाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि हेल्पलाइन 9118570599 पर संपर्क किया जा सकता है।