राज्य

राजौरी में गोली लगने से दो लोगों की मौत, मिलिट्री हास्पिटल के पास हुई फायिंरग

नई दिल्ली (the live ink desk). जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुबह अज्ञात आतंकवादियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। इस पूरे मामले में सेना ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी है और मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना राजौरी के मिलिट्री हॉस्पिटल के पास हुई। घटना के बारे में जानकारी 16 Corps इंडियन आर्मी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से दी गई है।

घटना के बारे में बताया गया है कि राजौरी के मिलिट्री हॉस्पिटल के पास 2 लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी मामले की पूरी तफ्तीश की जा रही है। दूसरी तरफ आकाशवाणी की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की सीमा पर कथित रूप से हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। फिलहाल स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ सेना के अधिकारी भी पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पूरा विश्व पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखता हैः एस जयशंकर

यह भी पढ़ेंः टेस्ट मैचः 400 रन के जवाब में 150 रन पर आल आउट हो गई बांग्लादेश की टीम

यह भी पढ़ेंः भूस्खलन से आठ लोगों की मौत, फार्म के ऊपर 100 फीट की ऊंचाई से गिरा मलबा

यह भी पढ़ेंः नये साल पर बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रहा रूसः यूक्रेन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button