केएन पीजी कालेज में रोजगार मेला 20 अक्टूबर को
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ज्ञानपुर के नोडल प्रधानाचार्य सत्यदेव दुबे ने बताया कि कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान संकल्प योजना के तहत वृहद मेला का आयोजन 20 अक्टूबर को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर मेंकिया जा रहा है। यह मेला सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लगेगा, जिसमें 50 नामचीन कंपनियां भाग ले रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त आप अभिलेखों / प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः संभलकर करें वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफार्म Zoom का प्रयोग, सरकार ने जारी की advisory
कमिश्नर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
भदोही. शासन की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक (कमिश्नरी, मीरजापुर) मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में हुई। विंध्याचल मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष चक द्वारा जनपद भदोही से संबंधित विभिन्न विकासात्मक आयामों से अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ेंः President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे पक्ष में खुलकर आए मनीष तिवारी और अशोक गहलोत