पूर्वांचल

दुग्ध उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा कृत्रिम गर्भाधानः सीडीओ

प्रशासन ने सौ दिन में 70 हजार पशुओं के गर्भाधान का रखा लक्ष्य

पांच सप्ताह में 16 हजार पशुओं तक पहुंचा पशु पालन विभाग

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 100 दिवसीय 70 हजार लक्ष्यित कृत्रिम गर्भाधान संबंधी बैठक मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वर्तमान समय में चल रहे कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में तेजी लाकर निर्धारित समयान्तर्गत 70 हजार लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्रियान्वयन पर जोर दिया गया है।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जय सिंह ने बताया कि 15 नवंबर से चल रहे 100 दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में लक्षित 70 हजार कृत्रिम गर्भाधान के सापेक्ष अभी तक निःशुल्क 16 हजार कृत्रिम गर्भाधान हुआ है। यह कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है। जनपद के सभी पशु चिकित्सा केंद्रों पर कृत्रिम गर्भाधान की कार्यवाही प्रभावी रूप से संचालित है। बैठक में उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

सुशासन सप्ताहः प्रशासन गांव की ओरः ग्राम पंचायत कांवल में लगाई गई चौपाल

भदोही. ‘सुशासन सप्ताहः प्रशासन गांव की ओर’ के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी गौरंग राठी के निर्देशन में विकास खंड ज्ञानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कॉवल में एडीएम (वित्त) शैलेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल का शुभारंभ करते हुए एडीएम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रशासन तक सभी व्यक्तियों तक पहुंच अर्थात अंत्योदय के जन कल्याण की भावना को साकार करने के क्रम में आज जनता के द्वार तक प्रशासन जन चौपाल लगाकर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस वर्ष प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर, का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 23 दिसंबर को चिंतामणि राय इंटर कॉलेज मूसीलाटपुर में ‘सुशासन सप्ताहः प्रशासन गांव की ओर’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button