दो दशक बाद सुरियावां में बही बदलाव की बयारः विनय चौरसिया ने पहना जीत का सेहरा
भदोही (राजकुमार सरोज). पिछले दो दशक से एक ही खेमे में जा रही नगर पंचायत सुरियावां की सीट इस बार दूसरे पाले में चली गई है। नगर निकाय चुनाव में सुरियावां से भारतीय जनता पार्टी के विनय चौरसिया ने भारी अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी भानुप्रकाश को पराजित किया है। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक सुरियावां में सत्ता की बागडोर संभालने वाले खेमे के प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता तीसरा स्थान पर खिसक गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 2451 मतों के अंतर से जीत का सेहरा पहना है। भाजपा प्रत्याशी के जीत की जानकारी होते ही भाजपाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पिछले पखवारेभर से विनय चौरसिया के साथ लगातार मेहनत कर रहे समर्थकों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विनय चौरसिया को फूल-माला से लाद दिया। विनय चौरसिया ने इस जीता का श्रेय सुरियावां की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि यह नगर पंचायत सुरियावां की जीत है।
तीसरे स्थान पर खिसके सपा प्रत्याशी नंदलाल
नगर पंचायत सुरियावां से भाजपा प्रत्याशी को कुल 5290 मत मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भानुप्रकाश को 2839 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ। इससे भी दिलचस्प हार सपा प्रत्याशी की हुई। इस सीट पर पिछले दो दशक से यह सीट सपा प्रत्याशी के इर्द-गिर्द घूमती रही। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी हजार का भी आंकड़ा नहीं छू पाए और सपा के दावेदार नंदलाल गुप्ता को मह 861 मत मिल सके।
आप प्रत्याशी से ज्यादा निर्दलीय को मिले वोट
इसके बाद चौथे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी अतहर को 303 मत, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेश को 247 मत मिले हैं। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) प्रत्याशी हरिओम को महज 157 मतों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी के रूप में विजय को 172, रितेश को 121, अभिषेक को 74 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ। नगर पंचायत में 13 मतदाताओं ने उपरोक्त में से किसी भी प्रत्याशी को अपना मत नहीं दिया था।