घोषी उपचुनाव की जीत यमुनापार कमेटी ने मिठाई बांट मनाया जश्न
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विधानसभा घोसी के उपचुनाव में मिली जीत पर सपाइयों ने खुशी जाहिर की है। सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बड़ी जीत पर समाजवादी पार्टी की यमुनापार कमेटी ने मिठाई बांटी और खुशी का जश्न मनाया।
जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा, घोषी की जीत भारतीय जनता पार्टी के मुँह पर करारा तमाचा है। यह जीत ओम प्रकाश राजभर जैसे बड़बोले नेताओं के लिए सीख भी है कि हमेशा नापतोल कर बोलना चाहिए नहीं तो इसी तरह मुँह की खानी पड़ती है। पप्पू लाल निषाद ने कहा, घोषी विधानसभा के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की भारी अंतर से जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया की 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है और गठबंधन इंडिया की एक नई सरकार बनने जा रही है, जनता की पहली पसंद है।
मीडिया प्रभारी सूरज यादव ने बताया कि उप चुनावमें मिली जीत पर यमुनापार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सपा नेताओं व पदाधिकारियों ने मिठाई बांटी। इस दौरान जगदीश यादव, रणजीत सोनकर, जय शंकर भारतीय, राकेश यादव, सत्यभामा मिश्रा, कृपाशंकर बिंद, महेंद्र सरोज मौजूद रहे।
विजईमऊ गांव में अधेड़ की हत्या, आटा चक्की में मिला रक्तरंजित शव |
ज़ुल्म हैरान है, ज़ैनब का इरादा क्या है…, रातभर गूंजती रहीं नौहों व मातम की सदाएं |