पुलिस रिमांड पर माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपी लवलेश, शनी और अरुण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन हत्यारोपियों को बुधवार को चार दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया गया है। पहले तीनों को नैनी जेल में निरुद्ध किया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से तीनों को प्रतापगढ़ जिला जेल में भेज दिया गया था। आज तीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस की रिमांड अर्जी पर अदालत में सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने तीनों शूटरों की रिमांड अर्जी पर सहमति व्यक्त करते हुए पुलिस को चार दिन की रिमांड दी है। रिमांड मिलने पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मी और अधिकारी तीनों को लेकर दौड़ते हुए अपने वाहन तक गए और इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों को पुलिस लाइन ले जाया गया।
अतीक अहमद व अशरफ के हत्यारोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और शनी सिंह की पेशी को लेकर कचहरी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। नागरिक पुलिस के अलावा आरएएफ, पीएसी की भी तैनाती की गई थी।
बताते चलें कि माफिया ब्रदर्स हत्याकांड में प्रदेश सरकार के द्वारा न्यायिक जांच आयोग के साथ-साथ एसआईटी को भी जांच का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी उक्त मामले में प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है। 15 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे के बाद से यह प्रकरण देश के साथ-साथ विदेश में भी छाया हुआ है।
उमेशपाल हत्याकांड में यूपी पुलिस और एसटीएफ अब अतीक अहमद की 50 हजार की इनामिया पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की सरगर्मी से तलाश कर रही है।