भदोही के 12695 किसानों को मिलेगा 3.55 करोड़ रुपये का मुआवजा
राजस्व कर्मियों के द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर एडीएम (वित्त) ने राहत आयुक्त को भेजी रिपोर्ट
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). हाल के दिनों में हुई बरसात, तूफानी हवा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। एडीएम (वित्त) ने अपनी रिपोर्ट में कुल 12695 किसानों को मुआवजा पाने का योग्य पाया है। इसके लिए एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र ने लगभग 3.55 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया है।
एडीएम (वित्त) शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में बरसात और ओलावृष्टि के कारण हुई जनहानि, पशु हानि, फसल व मकान की हानि के प्रकरण में राजस्व कर्मियों की टीम के द्वारा सर्वे करवाया गया है। इस सर्वे के दौरान तहसील ज्ञानपुर में कुल 467 ग्राम बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित पाए गए। इस वजह से ज्ञानपुर में कुल 312 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। प्रभावित किसानों की संख्या 2900 है। इन किसानों के लिए 1.20 करोड़ रुपये के मुआवजे का प्रपोजल राहत आयुक्त को भेजा गया है।
एडीएम शैलेंद्र मिश्र की कार्यकुशलता और सरलता का कोई जवाब नहीः गौरांग राठी |
विवेचना निस्तारण में भदोही की पुलिस को सूबे में आठवां स्थान |
इसी क्रम में भदोही तहसील के 339 गांवों में 658 हेक्टेयर फसल की क्षति हुई है। भदोही में जनपद में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 6295 किसान बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं। इनके लिए एडीएम ने 1.45 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। इसी क्रम में औराई तहसील में 90 लाख रुपये के व्यय का अनुमान जताया गया है। यहां पर कुल 364 गांवों में बरसात का असर देखने को मिले है। जबकि 3500 किसानों की 260 हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ है।