पूर्वांचल

स्टांप शुल्क पर यहां मिल रही 100 प्रतिशत छूट, एक फीसद ब्याज पर ऋण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला उद्योग प्रोत्साहन के उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना लागू की गई है, जिसके तहत निजी प्रवर्तकों द्वारा 10 एकड़ से 50 एकड़ तक की भूमि पर औद्योगिक पार्क विकसित करने पर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल में 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क छूट, औद्योगिक पार्क विकसित करने पर एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र पर किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।

 शिक्षक समाधान दिवस में 27 शिक्षकों ने लगाई गुहार, 16 का त्वरित समाधान
 माफिया विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र का 9.65 लाख रुपया जब्त
Kuno National Park: आशा, पवन, दक्ष, तेजस और वीरा जैसे नामों से बुलाए जाएंगे चीते

विश्व पृथ्वी दिवस पर “सेल्फी विद अमृत सरोवर”

भदोही. विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल के मौके पर “सेल्फी विद अमृत सरोवर” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, ग्राम्य विकास के पत्रांक के क्रम में अवगत कराना है कि अमृत सरोवर एक महत्वपूर्ण योजना है। उप मुख्यमंत्री द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान फोटोग्राफ, वीडियो, वाइस मैसेज, मैसेज को ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा, साथ ही गोष्ठी भी होगी।

उपमुख्यमंत्री द्वारा निर्मित कराए गए अमृत सरोवरों पर 6 लाख “सेल्फी विद अमृत सरोवर” का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक अमृत सरोवरों पर कम से कम 50 संबंधित ग्रामीणों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया (#Selfe With Amrit Sarovar) के साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री को टैग करते हुए शेयर किया जाएगा। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन कर जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचयन पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण करउसके संरक्षण का संकल्प भी लिया जएगा साथ ही अमृत सरोवर केआसपास साफ-सफाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button