रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं, स्वस्थ रहता है शरीरः प्रवीण सिंह
प्रयागराज (राहुल सिंह). रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं। एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा रक्तदान करने से न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि रक्तदाता के भी स्वस्थ रहने की संभावना और बढ़ जाती है। रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। यह बातें रक्तदान शिविर के दौरान प्रवीण सिंह ने कही।
अपना चैरिटेबल ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। यमुनापार के शंकर क्लीनिक, कोरांव में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों को जागरुक करते हुए शंकर क्लीनिक के डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए। समाज में दो-चार लोगों के भी रक्तदान करने से अन्य लोग भी रक्तदान के लिए प्रेरित होते हैं।
इस शिविर में तमाम लोगों रक्तदान किया। कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, जासमीन एंड टीम के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।