मंडलायुक्त संजय गोयल को दी गई विदाई, नये कमिश्नर ने संभाला कार्यभार
आलोक गुप्ता
प्रयागराज, मंडलायुक्त दफ्तर के गांधी सभागार में रविवार को आयोजित विदाई कार्यक्रम में कमिश्नर संजय गोयल को अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों ने विदाई दी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, पीडीए वीसी अरविंद चैहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ शिपू गिरि ने मंडलायुक्त संजय गोयल के कार्यकाल के अनुभवों का साझा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंडलायुक्त का मार्गदर्शन हमेशा प्राप्त होता रहा। उनके निर्देशन में कार्यों को बड़ी सहजता एवं सरलता के साथ करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त संजय गोयल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय सहित अन्य अफसरों ने भी अपने विचार रखे। कहा कि मंडलायुक्त से बहुत कुछ सीखने के मिला। उनका व्यवहार, कार्यशैली और अपनत्व हमेशा याद रहेगा।
यह भी पढ़ेंः संजय राउत के घर में घुसी ईडी की टीम, राउत ने कहा- झुकेंगे नहीं
मंडलायुक्त ने कहा कि एक टीम भावना के साथ कार्य करने से सभी कार्यों को बड़ी ही सरलता एवं सहजता के साथ किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने एवं उनके द्वारा दिए गए पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
दूसरी तरफ प्रयागराज के नवनियुक्त मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने यहां का कार्य़भार संभाल लिया है। कमिश्नर संजय गोयल ने नवागत अपने समकक्ष के बुके भेंटकर स्वागत किया और चार्ज सौंपा।
यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्यकर्मी की मौत, हत्या का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
यह भी देखेंः कोटा चयन को लेकर जोरदार हंगामा, बैठक स्थगित