ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

निरंकुश ब्रिटिश हुकूमत पर गहरी चोट थी काकोरी की घटनाः जाहिद बेग

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर क्रांतिकारी झूरी सिंह की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

भदोही (संजय सिंह). काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह (100वीं वर्षगांठ) का शुभारंभ शुक्रवार को शहीद झूरी सिंह स्मारक परऊपुर में किया गया। भदोही से विधायक जाहिद बेग, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, प्रमुख प्रियंका बिंद, सीडीओ शिवाकांत द्विवेदी ने शहीद झूरी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह काआगाज किया।

पुलिस जवानों द्वारा राष्ट्र भक्ति में धून में बैंड वादन किया गया, साथ ही तिरंगा गुब्बारा उड़ाया गया। लखनऊ मेंआयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

विधायक भदोही जाहिद बेग ने कहा कि निरंकुश ब्रिटिश सत्ता को चेतावनी देने व धन एकत्र करने के निमित्त पहली बड़ी कार्यवाही काकोरी में नौ अगस्त, 1925 को की गई। यह घटना काकोरी घटना के नाम से प्रसिद्ध है। काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल सभी 26 क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके सिद्धांतों व आदर्शो को अपनाने की आवश्यकता है। जिन्होंने स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन की एतिहासिक घटनाओं में काकोरी की घटना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य औपनिवेशिक सत्ता को उखाड़ फेंकना और एक संघीय गणतंत्र संयुक्त राज्य भारत की स्थापना करना था। शाहजहांपुर में हुई बैठक में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल ने खजाना पाने की योजना बनाई। शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी ने नौ अगस्त, 1925 को आठ डाउन सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन की चेन खींचकर रोका।

क्रांतिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्लाह खां, शहीद रोशनलाल, शहीद चंद्रशेखर आजाद व अन्य सहयोगियों ने ट्रेन पर धावा बोलकर अंग्रेजी खजाने पर कब्जा कर लिया।

झूरी सिंह के परिजनों को किया सम्मानित

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों की नमन किया। अतिथियों ने शहीद झूरी सिंह के पपौत्र-रामेश्वर सिंह, शहीद शीतल पाल की पपौत्र बहू, स्वतंत्रता सेनानी पारसनाथ मौर्य के पुत्र प्रमोदचंद्र मौर्य, शहीद सुलभ उपाध्याय के पिता अशोक उपाध्याय को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट किया।

इस अवसर पर बुजुर्ग कलाकार जटाशंकर शुक्ल व उनकी टीम ने शहीद झूरी सिंह की शहादत पर आधारित नाटक का मंचन किया। सूचना एवं संस्कृति विभाग के नामित कलाकार प्रतिमा सिंह एवं शेषमणि सरोज द्वारा भी देशभक्ति परक गायन से श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।

नवग्रह और शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना

प्रधान रंभा देवी व पति दिनेश कुमार सिंह ने अतिथियों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य के नेतृत्व में नवग्रह वाटिका एवं शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई। समीप स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, पीडी आदित्य कुमार, डीडीओ ज्ञानप्रकाश, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, डीपीआरओ संजय मिश्र, बीडीओ मिर्जा इरफान बेग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button