भदोही वालों को बेसन के नाम पर चावल का आटा खिला रहे थे मिलावटखोर, नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़
चायपत्ती में भी की जा रही थी मिलावट, स्वाट, गोपीगंज और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन को दबोचा
भदोही. गोपीगंज पुलिस ने स्वाट टीम व खाद्य सुरक्षा विभाग के सहयोग से नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मिलावटखोरों द्वारा बेसन के नाम पर रंगीन चावल खिलाया जा रहा था, जबकि ब्रांडेड चायपत्ती के नाम पर खुली और मिलावटी चाय की पैकिंग की जा रही थी। मौके से भारी मात्रा में उपकरण, मिलावटी सामग्री, पैकिंग मैटेरियल, कांटा इत्यादि बरामद हुआ है।
संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई गोपीगंज क्षेत्र के पूरे रघुनाथ कस्बा में की। जहां पर चावल में पीला कलर मिलाकर चने की दाल के साथ मिलावटी बेसन तैयार किया जा रहा था, जिसे कलश ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था। इसी क्रम में खुली चायपत्ती में कलर व चीनी का घोल मिलाकर असम गोल्ड टी के नाम से बेचा जा रहा था।
84 धावकों को पछाड़ 34 मिनट में 12 किमी दौड़े अजय बिंद, जीता मैराथन |
पंजाब से 804 पेटी शराब लेकर बिहार जा रहे चार तस्कर भदोही में गिरफ्तार |
पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से तीन मिलावटखोरों अरविंद कुमार मौर्य पुत्र जगनारायण मौर्य (कसिदहा, गोपीगंज), ऋतिक जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल और राजेश जायसवाल पुत्र गेंदालाल जायसवाल (अंजही मोहाल, गल्ला मंडी, गोपीगंज) को गिरफ्तार किया है। तीनों मिलावटखोरों के खिलाफ गोपीगंज पुलिस ने धारा-419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 का केस दर्ज किया है।
मौके से लाखों कीमत की सामग्री बरामद हुई है, इसमें 70 बोरियों में 17.5 क्विंटल मिलावटी बेसन, 23 बोरियों में 5.75 क्विंटल चना दाल, पांच बोरियों में 2.5 क्विंटल पीला चावल, एक बोरी चीनी, इसके अलावा कई बोरियों में चायपत्ती, पैकिंग में चायपत्ती, मिलावट का सामान, आटा चक्की, बोरी सिलने की मशीन, प्लास्टिक पैकिंग मशीन, गैस चूल्हा सिलेंडर व इलेक्ट्रिक कांटा बरामद हुआ है।