ताज़ा खबर

भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में किया विकासः रीता जोशी

शंकरगढ़ पहुंची सांसद रीता जोशी ने स्थानीय लोगों, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

कहा- 24 नवंबर को आयोजित बौद्धिक सम्मेलन को सफल बनाएं पार्टी कार्यकर्ता

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी दूसरे दिन भी लगातार अपने क्षेत्र में रहीं। शनिवार को जहां दो सड़कों का लोकार्पण और उद्घाटन किया, वहीं रविवार को शंकरगढ़ पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। नगर पंचायत शंकरगढ़ के केसरवानी धर्मशाला में स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया।

सांसद ने कहा, क्षेत्र की जो भी समस्याएं अवशेष रह गई हैं, शीघ्र ही उनका समाधान किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की योगी सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है। आज, एक फोन काल पर 5-10 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

यह भी पढ़ेंः काशी- तमिल संगममः आज प्रयागराज पहुंचेगा पर्यटकों का पहला जत्था

यह भी पढ़ेंः जागरुकता पदयात्राः हेलमेट लगाएं और सीटबेल्ट बांधकर ही कार चलाएं

हर घर नल योजना के जरिए लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। हर वर्ग के गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इतने विकास कार्य हुए, जितना आजादी के बाद से अब तक कभी नहीं हुआ।

सांसद रीता जोशी ने बताया कि आगामी 24 नवंबर को केपी ग्राउंड में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। आप सभी लोग इस सम्मेलन को सफल बनाएं। सांसद ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सभी वार्डों में कमल खिलाने की अपील कर क्षेत्र के व्यापारी अधिवक्ता डॉ शिक्षक पत्रकार किसान आदि प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए योजना बनाई।

सांसद ने बैठक में मौजूद प्रबुद्ध वर्ग के बालेंद्र सिंह और पंडित त्रियुगीकांत को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडेय, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, विजय शंकर शुक्ला, शिवराम सिंह परिहार, जिला कोषाध्यक्ष अनूप केशरवानी, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, चतुर्भुज दास गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, गोपाल दास गुप्ता, मूलचंद गुप्ता, पूर्व प्रधान महेंद्र शुक्ला, सभासद सुधा गुप्ता, सुजीत केसरवानी, रोहित केसरवानी, कुशल जैन, विपिन केसरवानी, सतीश विश्वकर्मा, सोमनाथ वर्मा, राजेश केसरवानी आदि के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button