The live ink desk. संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय मैच में 177 रनों से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है।
यूएई में खेले गए इस दूसरे एक दिवसीय मैच में अफगानिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विकेट कीपर बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबाज ने 105 रन बनाए। वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे बड़े स्कोरर रहे। इसके अलावा अजमत उल्लाह उमरजयी और रहमत शाह ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया।
दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के आगे पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 134 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में महज 19 रन देकर पांच विकेट झटके और अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान तेंबा बावुमा ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
फिलहाल, तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो मैच हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
One Comment