ताज़ा खबरभारत

टाटानगर में PM ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, आज से छह नई गाड़ियां पटरी पर

The live ink desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (15 सितंबर, 2024) को पूर्वाह्न 10:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज टाटानगर-पटना के अलावा छह अन्य रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है।

इनमें ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-टाटानगर, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा रूट शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने झारखंड के टाटानगर में 660 करोड रुपये से अधिक लागत की अलग-अलग रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 20,000 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपेंगे। फिलहाल, रेल मंत्रालय ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा छह नई वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन के बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 54 से बढ़कर 60 हो गई है।

फिलहाल छह नई बंदे भारत ट्रेनों की सौगात में तीन बिहार को, तीन  झारखंड को मिली है। माना जा रहा है कि इन नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन से झारखंड, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

भारत में रेल की पटरियों पर दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों में 19 गाड़ियां 16 कार (कोच) वाली हैं, जबकि अवशेष में आठ कोच हैं। देश में पहली वंदे भारत को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई है। यह पूर्णरूप से स्वदेशी ट्रेन है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इनकी रफ्तार भी आम लग्जरी ट्रेनों की अपेक्षा अधिक रखी गई है। मौजूदा समय में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें देश के 24 राज्यों के 280 से ज़्यादा ज़िलों को कवर करती हैं। इस मामले में देश की राजधानी काफी रिच है। दिल्ली से सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button